बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर के गेट पर मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

State's

लखनऊ, 28 जुलाई। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ लोगों के मरने के अगले दिन ही उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई और 47 से अधिक लोग घायल हो गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कुछ बंदर मंदिर में स्थित छावनी के टीन पर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड पर गिर गया। तार गिरने से टीन शेड और पाइप में करंट उतर आया है। दो लोग चपेट में आ गए और मौत हो गई। जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। भगदड़ में घायल हुए लोगों को त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सीएचसी भर्ती में कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे की जानकारी मिलते हुई डीएम शशांक त्रिपाठी और डीएसपी पर घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार भोर 3 बजे के आसपास अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा हुआ। जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायल का इलाज चल रहा है। आज 8 बजे इसी तीर्थ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने का भी कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन, हादसे के बाद यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *