अछनेरा जंक्शन स्टेशन पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) का विशेष कैम्प लगाया गया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। रेलवे बोर्ड एव मुख्यालय के निर्देशानुसार रेलवे पेंशनर्स के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दिनाकं-01-11-2025 से 30-11-2025 तक बनाये जाने है ।  मण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल के निर्देशन में वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी  सनत जैन के मार्गदर्शन में आगरा मण्डल के मण्डल कार्यालय में विशेष कैम्प लगाकर प्रशिक्षित कर्मचारी की टीम द्वारा रेलवे पेंशनर्स के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनाये जा रहे है । डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से आगरा मंडल ने उन्नत तकनीकी सुविधाओं के साथ इसकी पहुंच और उपयोगिता को और बढ़ाया है।

आज दिनांक 20.11.2025 को अछनेरा जंक्शन स्टेशन पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कैम्प का आयोजन किया गया ,जिसमे प्रशिक्षित कर्मचारी की टीम मुकेश कुमार, मुख्य हित निरीक्षक,  सीताराम प्रजापति, मुख्य हित निरीक्षक एव स्टेशन अधीक्षक की उपस्थिति में रेलवे पेंशनर्स के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गये । रेलवे पेंशनर्स की सुविधा हेतु आगरा मण्डल के प्रमुख स्टेशन ईदगाह जंक्शन, मथुरा जंक्शन,आगरा किला आदि स्टेशन  पर भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं l रेलवे पेंशनर्स अपने नजदीकी कैम्प स्थान पर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यह पहल भारत सरकार के डिजिटलीकरण प्रयासों तथा पेंशनभोगियों के लिए सेवाओं को और अधिक सरल व सुलभ बनाने के उद्देश्यों के अनुरूप है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) पेंशनभोगियों को पेंशन कार्यालयों में शारीरिक रूप से उपस्थित हुए बिना ही अपने जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने में सक्षम बनाता है। यह प्रणाली न केवल त्वरित प्रसंस्करण सुनिश्चित करती है, बल्कि बुजुर्ग पेंशनभोगियों को उनके घर में आराम से,परेशानी मुक्त समाधान भी प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए मंडल कार्यालय, आगरा से संपर्क कर सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *