लखनऊ में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Crime





यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी दीपक वर्मा एनकाउंटर में मारा गया है। बीते बुधवार को आरोपी दीपक ने आलमबाग मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर बच्ची के साथ दुष्कर्म था और तब से फरार चल रहा था। इस मामले में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 5 विशेष टीमें गठित की थीं। इसके साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात उन्नाव के एक दंपति अपनी तीन साल की बेटी के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे फुटपाथ पर सो रहे थे। इस दौरान रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच आरोपी बच्ची को उठाकर कुछ दूरी पर ले गया। जहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने उसके माता-पिता को सूचना दी। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में पास के लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि की।

बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए बच्ची को हायर सेंटर में भर्ती किया गया है।

वहीं, पुलिस को इस वारदात की रिपोर्ट मिलते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपी दीपक वर्मा की पहचान हुई। रास्ते में लगे सीसीटीवी के आधार पर दीपक की स्कूटी का नंबर भी ट्रैक हुआ था। बताया जा रहा है कि ऐशबाग इलाके का रहने वाला दीपक वर्मा रेलवे में पानी सप्लाई का काम करता था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 5 विशेष टीमें गठित की थीं। साथ ही एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं, मात्र 24 घंटों की सघन खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को मुठभेड़ में मार गिराया है।

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आलमबाग वीवीआईपी रोड पर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी ढेर हो गया।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *