रायबरेली में लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टला, डंपर चालक ने ट्रैक पर गिरा दी थी मिट्टी

State's





रायबरेली में रविवार को एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा. जहां लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से समय रहते ट्रेन रोक दी. बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने सटल ट्रेन संख्या 04251 को देखकर एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर भाग गया. गनीमत ये रही कि लोकों पायलट ने समय रहते ये भांप लिया और ट्रेन रोक दी. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक से मिट्टी का ढेर हटाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये घटना रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रहा है, जहां रविवार को एक अज्ञात डंपर रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर डालकर भाग गया. जिसके बाद यहां से सटल ट्रेन संख्या 04251 जा रही थी लेकिन तभी पायलट की नजर मिट्टी के ढेर पर पड़ी और उसने ट्रेन रोक दी.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है. रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था. लेकिन इसी बीच वो अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया.

उसी के थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन पहुंची, लेकिन लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो पहले ही ट्रेन को रोक दिया. कुछ दूरी पर स्टेशन होने के कारण ट्रेन की रफ्तार भी कम थी. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को निकाला गया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.

इस बारे में जानकारी देते हुए खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया है. मिट्टी हटाने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया. डंपर चालक ने यहाँ मिट्टी क्यों डाली और वो कौन था, इसकी जाँच की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

-एजेंसी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *