वाराणसी के BHU परिसर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मजदूर को रौंदा, मौत, नाराज छात्रों ने दिया धरना

स्थानीय समाचार

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में डालमिया हॉस्टल के सामने शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया। हॉस्टल के सामने मौजूद छात्रों ने एसयूवी का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। छात्रों ने गंभीर रुप से घायल मजदूर को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक मजदूर का नाम कृष्णचंद्र बताया जा रहा है।

इस हादसे से भड़के छात्रों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने स्कर्पियों में तोड़ फोड़ कर दी। घटना के बाद छात्र धरने पर बैठ गए। परिसर में सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा काटा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक कृष्णचंद्र की सास विवि परिसर में रहती है। उनसे मिलने आया था और लौटते समय पीछे से स्कॉर्पियों ने उसे कुचल दिया। हॉस्टल के बाहर मौजूद छात्रों ने दुर्घटना को देख शोर मचाना शुरु कर दिया।

शोर को सुनकर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए। छात्रों ने एसयूवी का पीछा करना शुरु कर दिया। गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे से भड़के छात्रों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियों सुदामा चौबे के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इस हादसे के बाद छात्र सिंहद्वार पर एकत्र हो गए और गेट को बंद कर धरना देने लगे। वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने धरना दिया।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *