श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना की वीरता और देशभक्ति की झलक

State's

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा के जन्मस्थान परिसर में भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम का प्रतीक ‘आपरेशन सिंदूर’ का विशेष कटआउट लगाया गया है। यह आयोजन जन्मस्थान सेवा समिति के सचिव कपिल शर्मा के निर्देशन में किया गया, जिससे भक्तों ने देशभक्ति और प्रेम भक्ति का अद्भुत अनुभव किया।

इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की हत्या की गई थी। इन आतंकवादियों ने मुख्य रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसे बिना ही नौ ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी नष्ट किए गए और पाकिस्तान के कुछ हवाई अड्डे भी क्षतिग्रस्त हुए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जन्मस्थान परिसर में लगाए गए कटआउट में भारतीय सेना की रणकौशल, रणनीति और पराक्रम को दर्शाया गया है। इससे कृष्ण भक्तों में गर्व और देशभक्ति की भावना जागृत हुई। कटआउट के साथ ही गर्भगृह में सिंदूर पुष्प का बंगला सजाकर भगवान केशवदेव के दर्शन भी करवाए गए।

भक्तों ने बताया कि जन्मस्थान प्रबंधन की यह पहल न केवल सेना की वीरता को सलाम करती है, बल्कि द्वापर के श्रीकृष्ण द्वारा विधर्मियों का नाश करने के अवतार से जुड़े ऐतिहासिक और धार्मिक संदर्भ को भी जीवंत करती है। भक्त और श्रद्धालु जन्मस्थान पर उपस्थित होकर इस आयोजन की सराहना करते देखे गए।

भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों ने कहा कि ‘आपरेशन सिंदूर’ का यह प्रतीक सेना की वीरता और देशभक्ति को सम्मान देने का अनोखा माध्यम है, जो जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जन्मस्थान पर स्थापित होना गर्व की बात है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *