नगर निगम ने कार्रवाई कर खाली कराई पार्किंग, हटाए अवैध कब्जे
आगरा। शहर में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। शांति मांगलिक अस्पताल के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे खोखे और ठेलों को हटवाया गया। निगम टीम के पहुंचते ही दुकानदारों और कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। मौके से कई खोखे व ठेले जब्त कर लिए गए।
इसी कड़ी में शमसाबाद सौ फुटा रोड पर गंदगी और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था में बाधा डालने और सड़क पर कब्जा करने वाले दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे से यदि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा और गंदगी की तो और कठोर कार्रवाई होगी।
इसके अलावा सूर्य लोक कालोनी में सिंडीकेट बैंक के पास सड़क पर बांधे जा रहे जानवरों को लेकर भी निगम सक्रिय हुआ। सड़क किनारे गाड़े गए खूंटों को उखड़वाया गया और लोगों से अपील की गई कि सार्वजनिक रास्तों पर जानवर बांधने जैसी गतिविधियां न करें, जिससे यातायात और सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर की पार्किंग, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त कराना निगम की प्राथमिकता है।
