महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही गाड़ी के हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद

State's





महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है. शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन की ओर से हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया, जानकारी के अनुसार, जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात को पथराव और आगजनी की घटना हुई.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए. इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में कल शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई. इसलिए हमने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है, फिलहाल स्थित नियंत्रण में है. आंतरिक विवाद को लेकर घटना हुई, अज्ञात 20-25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गांव वालों से अपील है कि कानून के खिलाफ न जाएं और शांति बनाएं रखें.

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *