शरद पवार को करारा झटका, विधानसभा अध्यक्ष ने अजित पवार गुट को माना NCP

Politics

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है। शिवसेना के विभाजन के बाद अब NCP पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच शरद पवार को गुरुवार को करारा झटका लगा। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि एनसीपी अजित पवार की पार्टी है।

विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर

एनसीपी में विभाजन के बाद अजित और शरद गुट ने एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की। शिवसेना की तरह मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजा गया। राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को फैसला सुनाया। उन्होंने कहा, ‘अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है।’

अजित गुट असली एनसीपी

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नेतृत्व के फैसले या रुख के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने का मतलब यह नहीं कि पार्टी में विभाजन है। अजित गुट के पास विधानमंडल में बहुमत है। उन्होंने कहा कि इस बहुमत, संविधान के प्रावधानों और पार्टी की संरचना के आधार पर एनसीपी अजीत पवार की पार्टी है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *