आगरा, 29 दिसंबर। शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु संयुक्त विकास आयुक्त, आगरा शशि मौलि मिश्र, की अध्यक्षता में गठित समित की बैठक आज प्रातः 11.00 बजे एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी, जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिन्टन, फुटबाल एवं जूडो खेल विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन 15 व 16-01-2024 को एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में पुरुष एवं महिला वर्गों में कराया जायेगा।
बैठक में उप निदेशक,युवा कल्याण आदित्य कुमार, क्षेत्रीय कौड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, आगरा मतगंजन प्रसाद कुशवाह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ हरी सिहं यादव, प्रख्यात गजल गायक सुधीर नरायण, नरेंद्र सिहं, जिला खेल सचिव एथलेटिक्स, राहुल पालीवाल जिला खेल सचिव बैडमिन्टन, नेत्रपाल सिहं चाहर जिला खेल सचिव कुश्ती, टी०डी० भास्कर जिला खेल सचिव जूडो, हदीप सिह हीरा, जिला खेल सचिव भारोत्तोलन, रामलाल जिला खेल सचिव, एथलेटिक्स, रतन सिहं भदौरिया, वरिष्ठ खिलाडी एवं कोच आदि उपस्थित रहे।