आगरा, 22 दिसंबर। जिले के उभरते हुए खो-खो के खिलाड़ी संदीप कुमार का लगातार दूसरी बार प्रदेशीय टीम में हुआ है। वह शाहजहांपुर में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेशीय जूनियर टीम में हुआ है । चयन प्रक्रिया में प्रदेश के लगभग 180 तथा जिले से 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।आज संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा सचिव पवन सिंह एवं शहर की विभिन्न खेल हस्तियों के द्वारा संदीप का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। संदीप 25दिसंबर को कानपुर से उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम के साथ बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए प्रस्थान करेंगे। संदीप वर्तमान में हेलमेट पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी में कक्षा 11 के छात्र हैं ।संदीप पिछले साल सन 2022- 23 में भी प्रदेशीय टीम का हिस्सा थे। संदीप के चयन पर संघ के उपाध्यक्ष केपी सिंह, विपिन अग्रवाल, सुनील गौतम, दिनेश सक्सेना, एन के बिंदु, ललित पाराशर, विनीत सिंह ,मनोज पाठक ,उमाशंकर पाठक, उदय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, शुभम राठौड़ ,मोहित यादव, संदीप चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया वराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।