आगरा, 18 दिसंबर। पिनाहट कस्बे के राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित एक दुकान पर गुप्त बीमारी की दवा लेने पहुंची महिला ने झोलाछाप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन ने आरोपी की चप्पलों से पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के एक गांव की 26 वर्षीय महिला गुप्त बीमारी का इलाज कराने ननद के यहां आई थी। सोमवार को महिला अपनी ननद के साथ दवा लेने के लिए राजाखेड़ा मार्ग स्थित मार्केट में स्थित एक झोलाछाप के यहां पहुंची। आरोप है कि झोलाछाप ने महिला की ननद को दवा लिखकर पर्चा थमा दिया और दुकान से दवा लाने के लिए भेज दिया। महिला को अकेली देखकर झोलाछाप ने उसे दबोचकर दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद ननद पहुंची तो परिजनों को सूचित किया।
मौके पर महिला का पति और अन्य परिजन पहुंच गए। महिला ने घटना बताई तो परिजनों ने झोलाछाप की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। हंगामा होता देख लोग जुट गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर झोलाछाप को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। थाना प्रभारी नीरज पंवार का कहना है मामला छेड़छाड़ का लग रहा है। जांच की जा रही है।