
आगरा, 1 दिसंबर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज आयोजित मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन डा. एम.पी.एस. डिग्री कालेज के सभागार मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल आगरा मण्डल आदित्य कुमार, विशिष्ट अतिथि अखिल दीक्षित स्थानीय सम्पादक आई नेक्स्ट दैनिक जागरण एवं विशिष्ट अतिथि अनूप गोयल डायरेक्टर एकेडमिक डा. एम.पी.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा एवं श्रीमती परमिला शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता संस्थापिका जगशान्ति फाउन्डेशन महिला एवं बाल संरक्षण विशेषज्ञ के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर मतगंजन प्रसाद कुशवाह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि रंजीत सामा प्रख्यात फिल्म प्रोड्यूसर एवं आदित्य कुमार उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं विशिष्ट अतिथि सूरज तिवारी प्रख्यात गायक फिल्म निर्देशक एवं लेखक के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर आदित्य कुमार उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं मतगंजन प्रसाद कुशवाह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं हिमाँशु अहलावत क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजित प्रतिभागियो को पुरुस्कार वितरण के साथ ही समस्त प्रतिभागियो को आशीर्वचन देते हुए उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा कलाकारों को प्रेरित करते हुए अपने जनपद का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तर पर प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभाशीष दीं।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री माधुरी यादव एवं नितेश तंवर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में राजबहादुर सिंह राज कवि साहित्यकार लोककला लेखक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी आगरा संवाद संयोजक, मोहित श्रीवास्तव आकाशवाणी आगरा व श्रीमती विजयलक्ष्मी प्रबन्धक स्वर संगम कला केन्द्र आगरा रही, जिनका बैज लगाकर स्वागत क्रमशः रवि अरेला, विक्रम सिंह एवं श्रीमती शशी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे आयोजित विधाओं का परिणाम निम्नवत है।
कार्यक्रम में लोकनृत्य (एकल) विधा मे प्रथम स्थान पूजा जनपद फिरोजाबाद एवं द्वितीय स्थान पर अंशिका नागर जनपद मैनपुरी व लोकनृत्य (समूह) मे प्रथम स्थान पर जनपद मथुरा की टीम रही। द्वितीय स्थान पर मैनपुरी की टीम व तृतीय स्थान पर फिरोजाबाद की टीम रही। लोक गायन एकल में प्रथम स्थान आरुषी जनपद फिरोजाबाद द्वितीय स्थान सुहानी जनपद मैनपरी व ततीय स्थान पर प्रभ सारस्वत , मथुरा रही। पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नेहा रानी जनपद मथुरा द्वितीय स्थान स्नेहा जैन जनपद फिरोजाबाद व तृतीय स्थान अनुराधा चौधरी जनपद आगरा व कहानी लेखन मे प्रथम स्थान मन्जू जनपद मैनपुरी व द्वितीय स्थान हिना जनपद फिरोजाबाद व तृतीय स्थान डॉली जनपद आगरा। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मे युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आगरा के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।