आगरा, 24 नवंबर। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 22 से 24 नवम्बर, 2023 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि डा०मंजू भदौरिया अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा को सुनील चन्द्र जोशी क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी ने बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र नरायन, उपायुक्त सहायक आबकारी को क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा श्रीमती सुमन, अंश मानदेय तलबारवाजी प्रशिक्षका द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों का उत्सावर्धन किया तत्पश्चात खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, अवैतनिक महासचिव उ०प्र० कबड्डी संघ, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, हरफूल सिंह उपक्रीडाधिकारी कासगंज, विनोद शीतलानी, चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ, राजीव सोई अध्यक्ष मास्टर हाकी, शकील खान सचिव जिला कबड्डी संघ आगरा, मनीष कुमार दिवाकर कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ आगरा , अमिताभ गौतम, , के.पी. सिंह, ,एस. एस. चौहान पूर्व क्रीडाधिकारी तथा समस्त खेल प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल, संयुक्त सचिव जिला बास्केटबाल संघ आगरा ने किया।
आज पहला सेमी फाइनल मैच सहारनपुर मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 53-42 से विजेता रहा। दूसरा सेमी फाइनल मैच वाराणसी बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 34-30 से विजेता रही।फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम मेरत मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 48-44 से विजेता रहा।
निणायकों की भूमिका में 1 श्री सुरेश कुमार, चेयरमेन (अयोध्या) 2- श्री सतेन्द्र कुमार (बागपत) ३- श्री दशरथ पाल (वाराणसी) 4- श्री रामपाल (वाराणसी) 5- श्री विनित कुमार पटेल (वाराणसी) 6- श्री प्रशान्त सिंह (वाराणसी)7- श्री अकरम (गाजीपुर) 8 श्री पी. के. पाण्डेय (प्रयागराज) 9- श्री हुबलाल सिंह (मीरजापुर) 10-कु०राजश्री (मीरजापुर) 11-श्री शराफत अली (लखनऊ) 12-श्री सुनील श्रीवास्तव (मथुरा) 13 श्री प्रेम सिंह यादव (झांसी) 14-श्री रामपाल सिंह (मुज्जफरनगर) 15- श्री अनिल कुमार (मेरठ) 16 श्री जितेन्द्र सिंह (गौतमबुद्धनगर) 17- श्री विक्रम सिह (आगरा) 18-कु० अजनी वर्मा (वाराणसी) 19- श्रीमती नीतू सिंह (सैफई) 20 कु०रेखा सिंह (वाराणसी) रहे।