एटा(आगरा)। सुन्ना नहर पुल से युवक बाइक के साथ नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। थाना निधौलीकलां के गांव नगला वरी निवासी 26 वर्षीय आकाशदीप अपनी साली रेनू को हाथरस के गांव छोड़ने के लिए बाइक लेकर गया था। जहां से देर शाम वह वापस घर लौट रहा था। बाइक लेकर युवक थाना पिलुआ क्षेत्र की सुन्ना नहर समीप पहुंचा। पुलिस ने बताया कि उसी समय युवक बाइक के साथ नीचे नहर में गिर गया। पिलुआ पुलिस युवक को मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी पाकर स्वजन रोते बिलखते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर समीप ट्रक पलटने से बबलू निवासी घाटमपुर कानपुर और चन्द्रपाल निवासी मयूरी सिसौलपुर हमीरपुर घायल हो गए। जबकि ईशू निवासी रिजोर बाइक भिडंत, दर्शनसिंह निवासी सउआपुर कार की टक्कर से और गोपाल निवासी नीलकंठ होटल जीटी रोड पर कार की टक्कर लगने से घायल हो गया।

 
                             
						