मिशन 2047: विकसित भारत का ‘पावरहाउस’ बनेगा उत्तर प्रदेश, लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने फूंका विकास का शंखनाद

National

लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कभी “लेबर सोर्स स्टेट” के रूप में पहचाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” बनाकर रखा गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने विकास की रफ्तार देकर प्रदेश को “ब्रेक-थ्रू स्टेट” में बदल दिया है। उन्होंने इसे विकसित भारत के संकल्प का मजबूत आधार बताया।

सरदार पटेल औद्योगिक योजना की शुरुआत

कार्यक्रम में अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर शुरू की गई सरदार पटेल औद्योगिक योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुनियोजित रोडमैप तैयार किया गया है।

उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में प्रदेश का हर जिला रोजगार से युक्त होगा और युवाओं को अपने ही राज्य में सम्मानजनक आजीविका मिलेगी।

“एक जिला एक उत्पाद” मॉडल यूपी से पूरे देश तक

अमित शाह ने कहा कि 2017 में भाजपा के घोषणा पत्र में ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) की परिकल्पना शामिल की गई थी। आज यह योजना उत्तर प्रदेश में सफल होने के बाद पूरे देश में फैल चुकी है।

उन्होंने कहा कि ODOP योजना आज कारीगरों, युवाओं, महिलाओं और माताओं के लिए रोजगार का मजबूत जरिया बन गई है।

प्रेरणा स्थल की तारीफ, कहा- राष्ट्र चेतना का केंद्र बनेगा

गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ के प्रेरणा स्थल का भी उल्लेख किया और कहा कि वह पहली बार यहां आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को इस स्थल के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बना यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को दशकों तक प्रेरणा देगा और “राष्ट्र चेतना की जागृति” का केंद्र बनेगा।

युवाओं को अपने जिले में रोजगार देने का लक्ष्य

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार प्रदेश को देश के विकास का इंजन बना रही है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल औद्योगिक योजना के जरिए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा और उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा।

एक लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण का जिक्र

गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर वर्ष एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त और गारंटी-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत अनुदान की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अब तक एक लाख से अधिक युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं।

“कूड़े के पहाड़ से प्रेरणादायी स्थल तक”

अमित शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जानकारी दी कि जहां कभी 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था, आज वहां प्रेरणा स्थल विकसित किया गया है। उन्होंने इसे प्रदेश की विकास सोच का उदाहरण बताया।

2047 तक विकसित यूपी का लक्ष्य

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी देश की आत्मा है। उन्होंने कहा कि जब देश 15 अगस्त 2047 को आजादी की शताब्दी मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *