आगरा। शहीदों को नमन और गणतंत्र की भावना को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन “गणतंत्र दिवस के रंग कवियों के संग” का आयोजन 28 जनवरी को आगरा में किया जाएगा। इस राष्ट्रप्रेरक साहित्यिक आयोजन की घोषणा और आमंत्रण पत्र का विमोचन संजय प्लेस स्थित शू मार्केट में साहित्य निधि एवं ओपन कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कवि हीरेंद्र हृदय ने बताया कि यह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन खंदारी कैंपस स्थित जेपी सभागार में शाम 4 बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह मंच देशभक्ति, वीर रस और राष्ट्रीय चेतना से जुड़ी रचनाओं के जरिए श्रोताओं में राष्ट्रप्रेम का संचार करेगा।
साहित्य निधि के कवि मोहित सक्सेना ने जानकारी दी कि सम्मेलन की मुख्य वक्ता प्रो. आशु रानी, कुलपति डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा होंगी।
इस राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए चर्चित कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें प्रमुख रूप से शशिकांत यादव (देवास), डॉ. कमलेश शर्मा (इटावा), लटूरी लट्ठ (टूंडला), सपना सोनी (राजस्थान) और अजय गुप्ता ‘रंगीला’ (आगरा) शामिल हैं। आयोजकों के अनुसार कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति और वीर रस की प्रभावशाली प्रस्तुति देंगे।
आयोजक राकेश सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन केवल साहित्यिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, कवि अजय गुप्ता ‘रंगीला’, मनोज गुप्ता बाबा, अनूप गुप्ता पुजारी, उमेश गुप्ता, सतीश चंद्र बंसल, प्रवीण भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
