बागपत। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने बागपत दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मीडिया से मुखातिब हुए डिप्टी सीएम ने विपक्ष की राजनीति पर कड़े प्रहार किए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुसलमानों का समर्थन न मिले तो वह “प्रधानी का चुनाव तक नहीं जीत पाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस चुनाव में जातिगत आधार पर वोटों को बांटने की कोशिश करती हैं।
“सपा-कांग्रेस के पास जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं”
ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। इसी वजह से वे चुनाव में जातीय समीकरणों के सहारे राजनीति करना चाहते हैं।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बनाने के दावे पर भी पलटवार किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव “दिन में सपने देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा सरकार के कार्यकाल को अच्छी तरह जानती है, जब गुंडागर्दी, अपहरण, हत्या और लूट जैसी घटनाएं चरम पर थीं।
“परिवारवाद ही सपा-कांग्रेस की पहचान”
डिप्टी सीएम ने सपा और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब नेतृत्व अगली पीढ़ी को सौंपने की तैयारी चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी में भी भविष्य में कमान परिवार के ही लोगों के हाथ में रहने वाली है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता भी मेहनत के दम पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है।
योगी सरकार के कामकाज की सराहना
डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार से प्रदेश की जनता संतुष्ट है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में अब तक 81 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और बागपत में भी जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा।
