फूजीफिल्म का धमाका: लॉन्च हुआ ‘instax mini Evo Cinema’, अब वीडियो से भी निकाल सकेंगे इंस्टेंट फोटो प्रिंट

Business

मुंबई (अनिल बेदाग)। इंस्टेंट फोटोग्राफी को नया अनुभव देते हुए फूजीफिल्म इंडिया ने इंस्टैक्स मिनी इवो सिनेमा लॉन्च किया है। यह इंस्टैक्स हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा इवो सीरीज़ का लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम एडिशन बताया जा रहा है, जिसे खास तौर पर सिनेमैटिक स्टोरीटेलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। क्लासिक एनालॉग लुक और मॉडर्न डिजिटल टेक्नोलॉजी के मेल से तैयार यह कैमरा यूजर्स को स्टिल इमेज के साथ वीडियो कैप्चर करने की सुविधा भी देता है।

कंपनी के अनुसार, भारत में इंस्टैक्स मिनी इवो सिनेमा प्रीमियम एडिशन कॉम्बो बॉक्स में उपलब्ध होगा, जिसमें कैमरे के साथ इंस्टैक्स मिनी ग्लॉसी फिल्म के दो पैक शामिल हैं। इसकी खासियत यह है कि यूजर पहले एलसीडी मॉनिटर पर फोटो देख सकते हैं और फिर अपनी पसंद की तस्वीरों को प्रिंट कर सकते हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के क्रिएटिव इफेक्ट्स और फिल्टर भी दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी को ज्यादा मजेदार और एक्सप्रेसिव बनाते हैं।

लॉन्च के मौके पर फूजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी वाडा ने कहा कि कंपनी का इनोवेशन पर फोकस उनके मिशन “हमारी दुनिया में और हंसी लाना” से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि इंस्टैक्स मिनी इवो सिनेमा इसी सोच का विस्तार है, जो डिजिटल दौर में लोगों को खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त करने और भावनात्मक यादों को सहेजने का एक नया विकल्प देता है।

वहीं, फूजीफिल्म इंडिया के इंस्टैक्स और ऑप्टिकल डिवाइस बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर व इलेक्ट्रॉनिक इमेजिंग हेड अरुण बाबू ने कहा कि यह कैमरा नई पीढ़ी के क्रिएटर्स के लिए एक परफेक्ट टूल है। उनके मुताबिक, वीडियो-टू-प्रिंट फंक्शनैलिटी, एरास डायल™ इफेक्ट और प्रीमियम एनालॉग-इंस्पायर्ड डिजाइन इसे न सिर्फ इस्तेमाल में आसान बनाते हैं, बल्कि यूजर्स को ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम भी देते हैं।

कंपनी का कहना है कि इंस्टैक्स मिनी इवो सिनेमा उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सिर्फ तस्वीरें नहीं, बल्कि अपनी यादों को एक कहानी की तरह जीना और लंबे समय तक संजोकर रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *