BBC न्यूज का पोस्टर साझा कर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- इसे कहते हैं भाजपाई-उलटबाँसी…

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बीबीसी न्यूज का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में जो बातें कही जाती हैं, उनके अर्थ और व्यवहार पूरी तरह उल्टे दिखाई देते हैं। उन्होंने इसे “भाजपाई-उलटबाँसी” करार देते हुए कहा कि भाजपा का तरीका यही है कि जो कहा जाए, उसके विपरीत किया जाए।

अखिलेश यादव ने लिखा कि “भाजपाई-उलटबाँसी” का मतलब है “जो कहा जा रहा है, उसका अर्थ उल्टा निकलकर आ रहा है” या “जो कहा जाए, उससे उल्टा किया जाए।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि न्याय की बात करने वाले लोग “न्याय करने वाले का तबादला” कर देते हैं।

‘समता’ और ‘बंधुता’ पर भी साधा निशाना

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि समता के नाम पर भाजपा अपने ही लोगों के साथ भेदभाव करती है। वहीं बंधुता के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए हिंसक आह्वान किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “अपने लोगों की बंधुत्व बढ़ाने वाली बैठक” तक पर नोटिस दे दिया जाता है।

संविधान की उद्देशिका का किया जिक्र

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में संविधान की उद्देशिका का उल्लेख करते हुए कहा कि उसमें कई महत्वपूर्ण अवधारणाएं शामिल हैं, लेकिन भाजपा को वे दिखाई नहीं देतीं। उन्होंने जिन बिंदुओं का उल्लेख किया, उनमें शामिल हैं –

संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न

समाजवादी

पंथनिरपेक्ष

लोकतंत्रात्मक गणराज्य

स्वतंत्रता

व्यक्ति की गरिमा

राष्ट्र की एकता और अखंडता

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या ये अवधारणाएं भाजपा को दिखाई नहीं देतीं या फिर “ये लोग पक्षपाती सोच से ग्रसित हैं।”

राजनीतिक बयान से गरमाया माहौल

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज होने की संभावना है। सपा नेताओं का कहना है कि भाजपा लगातार संविधान के मूल भावों से हटकर काम कर रही है, जबकि भाजपा की ओर से अभी इस पोस्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *