आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं उ0प्र0 कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 28 से 30 जनवरी, 2026 तक मुरादाबाद में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 23.01..2026 को अपराहन् 3.00 बजे से एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स दिनांक 24.01.2026 की प्रातः 11.00 बजे से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा में कराये जायेगे।
प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र स्वयं और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सी0एम0ओ0 द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में पुरूश खिलाड़ियों को षारीरिक षिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियों की प्रविश्टि निःशुल्क हैं। चयन ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी पुष्पेंद्र सिह, कुश्ती प्रशिक्षक से मो0न0-7088757889 पर प्राप्त कर सकते हैंं।
