
आगरा। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा की सूचनानुसार ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा अध्यक्ष,अधिवक्ता एवं डॉक्टर महेश चन्द शर्मा
ने 21 जनवरी की प्रातः अंतिम श्वांस ली । डॉ एम सी शर्मा वर्ष 1986 से ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में आगरा में
ताइक्वांडो खेल का चहुमुखी विकास हुआ । एक सरल हृदय, शानदार व्यक्तित्व के धनी, अत्यंत मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्ति आज हमारे बीच नहीं रहे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
पंकज शर्मा,संगीता शर्मा,योगेंद्र वार्ष्णेय डॉ यू के शर्मा, रोहन शर्मा अभिषेक शर्मा, मृत्युंजय कुमार नितिन बघेल देश दीपक कुलश्रेष्ठ आशीष जैन करन वर्मा राजकुमार स्वाति शुक्ला, शिवानी सविता निखिल अग्रवाल मयंक जैन राहुल होतवानी,प्रदीप गौर,संतोष कुमार सिंह, उदय शर्मा,सुदर्शन देबनाथ,आलोक व राहुल कुमार आदि ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है
