मुंबई (अनिल बेदाग)। भारत की बदलती रफ्तार, बढ़ते उपभोग और तेज़ होती डिलीवरी संस्कृति को लेकर दक्षिण एशिया की अग्रणी एक्सप्रेस एयर और लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट ने अपनी पहली वार्षिक रिपोर्ट ‘इंडिया ऑन द मूव 2025’ जारी की है। यह रिपोर्ट देशभर में लॉजिस्टिक्स के बढ़ते दायरे, उपभोक्ता व्यवहार में आए बदलाव और समयबद्ध डिलीवरी की बढ़ती जरूरतों को प्रभावशाली तरीके से सामने रखती है।
ब्लू डार्ट के अनुसार यह रिपोर्ट सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन वास्तविक परिस्थितियों को उजागर करती है, जहां समय पर पहुंची दवाइयों ने जीवन बचाया, छोटे कारोबारों को नई गति मिली और रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति पहले से कहीं अधिक तेज़ और दूरदराज इलाकों तक संभव हुई।
जुलाई 2025 में दर्ज हुआ सबसे व्यस्त दिन
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 में ब्लू डार्ट ने अपना सबसे व्यस्त दिन दर्ज किया, जब एक ही दिन में 14,000 टन से अधिक माल देशभर में पहुंचाया गया। वहीं पूरे वर्ष में 20 ऐसे दिन सामने आए, जब शिपमेंट्स सामान्य औसत की तुलना में दोगुने हो गए।
4.7 करोड़ सुरक्षित पार्सल डिलीवरी
सुरक्षा और भरोसे को प्राथमिकता देते हुए ब्लू डार्ट ने वर्ष 2025 में 4.7 करोड़ सुरक्षित पार्सल डिलीवर किए। कंपनी ने बताया कि वह कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संवेदनशील डिलीवरी जरूरतों को भी सफलतापूर्वक पूरा कर रही है।
लेह-लद्दाख से वैक्सीन ट्रांसपोर्ट तक चुनौतीपूर्ण डिलीवरी
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि ब्लू डार्ट ने लेह-लद्दाख की 3,500 मीटर ऊंचाई जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी सेवाएं जारी रखीं। इसके साथ ही –196°C तापमान पर वैक्सीन ट्रांसपोर्ट जैसी अत्यंत संवेदनशील लॉजिस्टिक्स जरूरतों को भी पूरा कर कंपनी ने अपनी तकनीकी क्षमता और भरोसेमंद नेटवर्क को साबित किया।
ब्लू डार्ट की यह रिपोर्ट बताती है कि भारत की गति अब केवल शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचकर नए अवसरों और संभावनाओं को जन्म दे रही है—और इस तेज़ रफ्तार बदलाव में ब्लू डार्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
