भारत कप ओपन नेशनल ताइक्वान्डो में जीते उत्तर प्रदेश के लिए 5 स्वर्ण व 1 रजत सहित कुल 6 पदक
आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा की सूचनानुसार नई दिल्ली स्थित इंटरनेशनल ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में खेली गई फर्स्ट भारत कप ओपन नेशनल ताइक्वान्डो चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग पूमसे स्पर्धा में व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा एवं संतोष कुमार सिंह ने 2-2 स्वर्ण पदक व प्रदीप गौर ने (1 स्वर्ण व 1 रजत पदक) जीतकर अपना-अपना शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के लिए कुल 5 स्वर्ण व 1 रजत सहित कुल 6 पदक जीतकर आगरा एवं उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
उन्होंने पूमसे कोरियो, पूमसे खिमजांग, पूमसे टाइबेक,पूमसे पिंगवॉंग,पूमसे शिपजिन,पूमसे जीटे,पूमसे चोंगवॉंग व पूमसे हंसू में अपना शानदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित एवं रोमांचित कर वाहवाही लूटकर सभी उपस्थित जनसमूह की तालियाँ बटोरी । जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा एवं सीईओ संगीता शर्मा ने विजेताओं को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।
