प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: कुशीनगर में शादी के 4 महीने बाद ही उजड़ा संसार; पति ने हंसिया से पत्नी का गला रेतकर की हत्या, फिर फांसी लगाकर दी जान

Crime

कुशीनगर। जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, वहीं गांव में दहशत और सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार तरयासुजान क्षेत्र के बढ़ई टोला निवासी 22 वर्षीय अरुण शर्मा का विशुनपुरा क्षेत्र की युवती नेहा से प्रेम संबंध था। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर नवंबर 2025 में मंदिर में विवाह कर लिया था। शुरुआत में युवक के परिजन नाराज थे, लेकिन बाद में वे मान गए और दोनों घर पर ही रह रहे थे।

रात में हुआ विवाद, फिर कमरे में हुई खौफनाक वारदात

ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे अरुण और नेहा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घर के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद नाराज होकर नेहा कमरे में चली गई। कुछ देर बाद अरुण भी पीछे से कमरे में पहुंच गया।

आरोप है कि कमरे में पहुंचते ही अरुण ने वहां रखी हंसिया (धारदार हथियार) उठाकर बेड पर लेटी पत्नी नेहा का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अरुण ने कमरे में ही छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शव देखकर परिजन सन्न, गांव में मचा हड़कंप

कुछ देर बाद जब घर के लोगों को भीतर से हलचल और चीख-पुकार जैसी आवाजें सुनाई दीं, तो वे कमरे की ओर दौड़े। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। एक ओर नेहा का शव खून से लथपथ पड़ा था, जबकि अरुण फंदे से लटका मिला। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना चौकीदार द्वारा पुलिस को दी गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद एएसपी सिद्धार्थ वर्मा, सीओ राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। कमरे का निरीक्षण किया गया और फोरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अरुण के पिता हरेंद्र शर्मा परंपरागत रूप से बढ़ई का कार्य करते हैं।

विवाद की वजह स्पष्ट नहीं, जांच जारी

एसपी केशव कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले की जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *