
आगरा। नौतनानी मित्र मंडली परिवार द्वारा लोहड़ी पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिवारीजनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित कर लोहड़ी की पूजा की तथा लोहड़ी के लोकगीत गाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। आयोजन में पारिवारिक सौहार्द और उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य रूप से देशराज अरोरा, भावना अरोरा, आशा अरोरा ,हेमा अरोरा , सीमा अरोरा , रंजना अरोरा,सोनू नौतनानी, भावना नौतनानी,काजल ,वैशाली,महक नौतनानी आदि ने एक दूसरे को बधाईयां दीं।
