राज्य स्तरीय माध्यमिक जिमनास्टिक शिविर का एकलव्य स्टेडियम में समापन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने टीम कोलकाता जाएगी

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल के द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्य विद्यालय टीम का कैंप एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में पिछले 4 जनवरी से आयोजित किया गया ।  जिसका आज समापन हुआ ।प्रशिक्षण शिविर का समापन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार प्रदान कर किया ।
पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।   इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 18 बालक एवं 12 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि 15 जनवरी से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित हो रही है। उसके लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। खेल के साथ-साथ अपने जीवन में पढ़ाई और अन्य चीजों के महत्व के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल वशिष्ठ प्रधानाचार्य रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर एस के सिंह , डॉ. अतुल जैन कुलदीप जैन ,क्रीडा अध्यापक मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार जनपद  क्रीड़ा सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, वीरेंद्रवर्मा ,संजय नेहरू , केपी सिंह, संदीप परिहार, पंकज कश्यप, लता चौहान ,ज्योति सिंह  आदि उपस्थित थे । जिला क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव और जिमनास्टिक प्रशिक्षक राजेश यादव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कैंप के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण राजेश यादव ,रामप्रवेश दुबे, जावेद अविनाश, करीना आदि की देखरेख में चल रहा था । चयनित टीम कल प्रातः वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज जाएगी ,वहां से यह टीम कोलकाता के लिए रवाना होगी।

चयनित टीम में आगरा का वर्चस्व

चयनित उत्तर प्रदेश की माध्यमिक विभाग की आगरा में चयनित 30 खिलाड़ियों की टीम में 18 खिलाड़ी अकेले आगरा जनपद और छात्रावास के हैं। जिनमें चेतन, विकास यादव अंंडर-19 में, अंडर-17 में आरती, खुशी, अंजलि प्रजापति, अनन्या चाहर, श्रद्धा यादव, लक्ष्य राठी, गुरप्रीत राठी, महेश पाल, शवाब अली। अंडर-14 मं अंशिका , आराध्या, अर्पिता सक्सेना, कल्पना, अर्पित प्रजापति, प्रांजल यादव, पीयूष कुमार हैं। गोरखपुर से गौरव यादव, सूर्यांश प्रताप, देव अहिरवार,आयुष कश्यप, पीयूष कुमार,शिवम यादव, केशव गुप्ता, प्रयागराज से रितिक यादव, सहारनपुर से आयुषी, नेहा,वर्णिका तोमर हैं। इनके अलावा 12 खिलाड़ी इलाहाबाद से जाएंगे। कुल मिलाकर यूपी के 42 जिमनास्टों का दल कोलकाता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगा। इनके अलावा आफीसियल भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *