Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा

Press Release

आगरा। ताजनगरी के प्रमुख व्यापारिक केंद्र नामनेर बाजार कमेटी को रविवार को नया नेतृत्व मिल गया है। बाजार के मां दुर्गा देवी मंदिर परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान बन्टी बघेल को सर्वसम्मति से कमेटी का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उनके चयन के बाद पूरे बाजार के दुकानदारों में हर्ष की लहर दौड़ गई और भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

भंग कमेटी के पुनर्गठन की प्रक्रिया

उल्लेखनीय है कि विगत 3 जनवरी 2026 को हुई बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। कोर चुनाव समिति ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इच्छुक दुकानदारों से आवेदन मांगे थे।

दो दावेदारों के बीच सर्वसम्मति का फैसला

कोर कमेटी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें पहला नाम अजय अग्रवाल और दूसरा बन्टी बघेल का था। चुनाव प्रक्रिया के दौरान बाजार के सम्मानित दुकानदारों और व्यापारियों ने आपसी चर्चा के बाद बन्टी बघेल के नाम पर अपनी सहमति जताई। इसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

व्यापारिक हितों की रक्षा का संकल्प

नवनिर्वाचित अध्यक्ष बन्टी बघेल ने सभी दुकानदारों का आभार व्यक्त करते हुए बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और बाजार की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

​इस अवसर पर कोर कमेटी के हरविंदर सिंह, दीप बघेल, अरुण अग्रवाल, मनीष, रोहित मित्तल, बंटा बघेल, रोहित चंदेल (रॉबिन), राकेश चौधरी और दानिश सहित नामनेर बाजार के सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- मनीष भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *