बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, सपा ने केंद्र सरकार को घेरा, आगरा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास बोले- ‘चुप्पी तोड़े भारत सरकार’

Politics

आगरा। समाजवादी पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर भारत सरकार की चुप्पी पर कड़े सवाल उठाते हुए इसे मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा गंभीर विषय बताया।

शब्बीर अब्बास ने कहा कि बीते कुछ महीनों से बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों से हिन्दू समुदाय के खिलाफ हिंसा, आगजनी, लूटपाट और मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में कई निर्दोष लोगों की जान गई है, जबकि भय के माहौल के चलते अनेक हिन्दू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता का पक्षधर रहा है, ऐसे में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर केंद्र सरकार की चुप्पी समझ से परे है। शब्बीर अब्बास ने मांग की कि भारत सरकार तत्काल बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर संवाद करे और वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों की जान-माल तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए।

सपा नेता ने यह भी कहा कि इस गंभीर विषय को संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर उठाया जाना चाहिए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी का यह रुख किसी देश, धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि मानवता, शांति और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से है।

अंत में शब्बीर अब्बास ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस संवेदनशील और गंभीर मुद्दे पर अब भी मौन बनाए रखा, तो यह न केवल पीड़ितों के साथ अन्याय होगा, बल्कि भारत की वैश्विक छवि और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *