50 हजार से अधिक बकाया पर कार्रवाई, पूर्व में वारंट इश्यू होने के बाद भी बकाया जमा न कराने पर कार्रवाई
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा बड़े गृह कर बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संजय प्लेस स्थित कपड़ा मार्केट में कार्रवाई करते हुए निगम के राजस्व कर्मियों ने पांच दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों पर 50 हजार रुपये से अधिक का गृह कर बकाया था।
निगम प्रशासन के अनुसार, संबंधित बकायेदारों को पूर्व में कई बार नोटिस दिए गए थे तथा वारंट भी जारी किए जा चुके थे, लेकिन इसके बावजूद बकाया गृह कर जमा नहीं कराया गया। इसके बाद मजबूरन सीलिंग की कार्रवाई की गई।
सील की गई दुकानों में शिव नारायण गर्ग, मोहन बाबू, कन्हैया लाल, राकेश कुमार जैन किशन लाल के प्रतिष्ठान शामिल हैं, जो संजय प्लेस कपड़ा मार्केट में स्थित हैं। इन दुकानों पर अलग-अलग संपत्ति आईडी के अंतर्गत लंबे समय से गृह कर बकाया चल रहा था।
नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, इन पांच दुकानों पर कुल मिलाकर करीब 1402,785 रुपये के आसपास गृह कर बकाया है। कार्रवाई निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। सीलिंग के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा और अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बकाया गृह कर जमा कराए बिना किसी भी सील को नहीं खोला जाएगा और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
— नगर आयुक्त का वर्जन:
“नगर निगम की आय शहर के विकास से सीधे जुड़ी हुई है। बार-बार नोटिस और वारंट के बावजूद जो लोग गृह कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बकाया रखने की छूट नहीं दी जाएगी।”
