Agra News: जीवनी मंडी चौकी में नाबालिग से कथित बर्बरता के विरोध में कुशवाह समाज का प्रदर्शन, डीसीपी सिटी को सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग

Press Release

आगरा। ताजनगरी के थाना छत्ता क्षेत्र की जीवनी मंडी चौकी में एक नाबालिग किशोर के साथ हुई कथित क्रूरता ने तूल पकड़ लिया है। किशोर नरेंद्र कुशवाह के साथ पुलिसिया बर्बरता और अमानवीय व्यवहार के विरोध में बुधवार को कुशवाह समाज सड़कों पर उतर आया। समाज के लोगों ने डीसीपी सिटी कार्यालय का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बेरहमी की इंतहा: नाखून खींचा, पैसे और मोबाइल भी छीने

​प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुशवाह ने पुलिस पर बेहद गंभीर और रूह कंपा देने वाले आरोप लगाए हैं। आरोप है कि जीवनी मंडी चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने निर्दोष नाबालिग नरेंद्र को हिरासत में लेकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित पक्ष का दावा है कि मारपीट के दौरान किशोर के पैर का नाखून तक खींच लिया गया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों पर किशोर की जेब से 1800 रुपये और मोबाइल फोन जबरन छीनने का भी आरोप लगाया गया है।

मुकदमा दर्ज न होने पर आक्रोश

​समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि घटना के दिन ही चौकी पर धरना दिया गया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज नहीं की गई है। राजेंद्र कुशवाह ने स्पष्ट किया कि किशोर किसी अपराध में शामिल नहीं था, फिर भी उसके साथ अपराधी जैसा सुलूक किया गया।

OBC इंकलाब सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

​कुशवाह समाज और ओबीसी इंकलाब सेना ने प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए विवश होगा। फिलहाल डीसीपी सिटी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *