Agra News: घर के कमरे में मिली महिला की खून से सनी लाश; पति पर हत्या का शक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime

आगरा। जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र के नयावास गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 40 वर्षीय महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतका संजू (40) का शव खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई।

सिर और चेहरे पर हमले के निशान

पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर, विशेषकर सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो किसी भारी वस्तु से प्रहार किए जाने की ओर इशारा करते हैं। कमरे की स्थिति और शव के घावों को देखते हुए पुलिस इसे सीधे तौर पर हत्या का मामला मान रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पति-पत्नी के बीच विवाद की चर्चा

गांव में चर्चा है कि संजू और उसके पति खमान सिंह (44) के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। ग्रामीणों के बयानों और शुरुआती परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने खमान सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को संदेह है कि सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जो हत्या तक पहुंच गया।

जांच और कानूनी कार्रवाई

अछनेरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही समय और प्रहार के तरीके का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घरेलू कलह को मुख्य वजह मानते हुए जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *