
नगर निगम के फैसले से सुरक्षित आवागमन की राह होगी आसान, सीधी ढलान के कारण अक्सर हादसे का शिकार हो रहे थे वाहन सवार
आगरा। मुगल पुलिया से नीचे उतरते समय लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा पुलिया की ढलान कम करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सीसी निर्माण कार्य कराकर पुलिया की सीधी और तीव्र ढलान को कम किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
मुगल पुलिया पर अधिक ढलान होने के कारण विशेष रूप से दोपहिया और भारी वाहनों को उतरते समय संतुलन बनाने में कठिनाई होती थी, जिससे आए दिन हादसे हो रहे थे। वहीं शहीद नगर, पक्की सराय और गोबर चौकी क्षेत्रों से फतेहाबाद रोड की ओर आने वाले वाहन चालकों को पुलिया पर चढ़ते समय भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वजन लदे वाहन अक्सर पलट जाता करते थे। ढलान कम होने से अब इन सभी क्षेत्रों के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों द्वारा इस समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन से शिकायत और मांग की गई थी। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश पर अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह को कार्यवाही के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। निर्देशों के क्रम में अब अवर अभियंता कृष्ण गोपाल की देखरेख में पुलिया पर सीसी निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुलिया की ढलान पहले की तुलना में काफी हद तक कम हो जाएगी, जिससे न केवल सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा बल्कि वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। नगर निगम प्रशासन का मानना है कि यह कदम शहर में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल साबित होगा।
