प्रधानमंत्री मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं

National

दिल्ली। नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देश के विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य व विकास की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2026 सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए। उन्होंने समाज में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि यह वर्ष लोगों के प्रयासों में पूर्णता और सकारात्मक परिणाम दे।

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी नववर्ष की बधाई देते हुए आशा जताई कि 2026 भारत को और अधिक मजबूत व विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में शांति, खुशहाली और समृद्धि लाए तथा विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्य को बल दे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2026 सुख, शांति, सद्भाव और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की बधाई

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने राष्ट्र और समाज के लिए नए संकल्पों के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आह्वान

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि नववर्ष नए संकल्पों, नई ऊर्जा और नए अवसरों का प्रतीक है। उन्होंने सुशासन, जनकल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास पर जोर देते हुए आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नववर्ष संदेश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष केवल तारीख बदलने का अवसर नहीं, बल्कि नए संकल्प, नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने नागरिकों से सामूहिक प्रयासों के जरिए देश और समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संकल्प

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2050 तक झारखंड को एक समृद्ध, न्यायपूर्ण और सतत विकासशील राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देने की बात कही।

खरगे और राहुल गांधी की नववर्ष शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एकता, संविधानिक मूल्यों की रक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा और किसानों की समृद्धि को नए साल के साझा संकल्प के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

देश के शीर्ष नेतृत्व के इन संदेशों के साथ नववर्ष 2026 को लेकर राष्ट्रभर में आशा, संकल्प और प्रगति की भावना और अधिक प्रबल होती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *