जिनेवा। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन स्थित विश्वप्रसिद्ध क्रैन्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में नए साल की पार्टी के दौरान एक बार में हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है।
रेडियो टेलीविजन सुइस (RTS) ने वैलेस कैंटोनल पुलिस के हवाले से बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ, जिसके तुरंत बाद बार में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार यह विस्फोट ‘कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में हुआ, जहां उस समय नए साल के जश्न में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो में बार से आग और धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन ने प्रभावित लोगों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है।
स्थानीय मीडिया आउटलेट ब्लिक को पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और क्रैन्स-मोंटाना को अस्थायी रूप से ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ घोषित किया गया है। घटनास्थल पर राहत और जांच कार्य लगातार जारी हैं।
गौरतलब है कि क्रैन्स-मोंटाना स्विस आल्प्स के बीच स्थित एक लग्ज़री स्की रिसॉर्ट शहर है, जो बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है। यह शहर खास तौर पर ब्रिटिश पर्यटकों के बीच लोकप्रिय माना जाता है। पुलिस ने बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मृतकों और घायलों की संख्या तथा हादसे के कारणों को लेकर और जानकारी साझा की जाएगी।
