कानपुर। शहर में बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों के बीच बीच सड़क हुई मारपीट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। घटना यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है, जहां एक युवक को लेकर दोनों युवतियां आपस में भिड़ गईं। करीब एक मिनट के इस वायरल वीडियो में मारपीट की गंभीर तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
वीडियो के मुताबिक, एक युवती ने दूसरी युवती के बाल पकड़कर उसे सड़क पर पटक दिया और घसीटते हुए लगातार थप्पड़ मारे। आरोप है कि पीड़िता को करीब 11 थप्पड़ जड़े गए, इसके बाद छाती और सिर पर लात-घूंसे भी बरसाए गए। मारपीट के दौरान हमलावर युवती धमकाते हुए कहती सुनाई देती है—“अभिषेक को तूने छोड़ा था, अब जब वह मेरा हो गया है तो तू उसे बाबू कहेगी? बता, कहेगी बाबू?”
मारपीट के दौरान पीड़िता युवती पैर पकड़कर माफी मांगती नजर आती है, लेकिन सफेद रंग के कपड़े पहने हमलावर युवती का गुस्सा शांत नहीं होता। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद तीसरी युवती न केवल घटना का वीडियो बनाती रही, बल्कि कथित तौर पर पीड़िता को लात भी मारती दिखाई देती है। एक दृश्य में हमलावर युवती पीड़िता के सीने पर लात मारती है, जिससे वह सड़क पर गिर जाती है।
पीड़िता युवती दर्द से चीखते हुए राहगीरों से बचाने की गुहार लगाती है, लेकिन हाईवे पर आवाजाही के बावजूद कोई भी आगे नहीं आता और लोग तमाशबीन बने रहते हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट कर रहीं युवतियां बर्रा क्षेत्र की रहने वाली हैं। यह घटना कुछ दिन पहले की है, जबकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी साउथ ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है और मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर संबंधित युवतियों और युवक की पहचान कर रही है। जांच के बाद मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने से जुड़ी धाराओं में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
