आगरा। डिजिटल दौर में रिश्तों की तलाश अब मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स तक सीमित हो गई है, लेकिन वर्चुअल भरोसा कई बार असल ज़िंदगी में महंगा पड़ जाता है। न्यू आगरा क्षेत्र में एक युवती के साथ ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां शादी.कॉम पर बना रिश्ता ठगी में बदल गया।
पीड़िता के अनुसार, उसने कुछ समय पहले शादी.कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी दौरान उसकी बातचीत एक युवक से शुरू हुई, जिसने अपना परिचय डॉ. शिव कुमार शर्मा के रूप में दिया। बातचीत बढ़ने पर 4 दिसंबर को दोनों की पहली मुलाकात न्यू आगरा स्थित एक मॉल के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में तय हुई।
निर्धारित दिन युवती अपनी हाल ही में खरीदी गई ज्वैलरी और नकदी पर्स में रखकर एक्टिवा से मॉल पहुंची। रेस्टोरेंट में साथ भोजन करने के बाद युवक ने उसे अपने दोस्त और भाभी से मिलवाने का प्रस्ताव रखा और लेमन ट्री होटल चलने को कहा। युवक की बातों पर भरोसा कर युवती उसके साथ निकल पड़ी।
रास्ते में आरोपी ने बहाना बनाया कि उसका दोस्त अब हल्दीराम रेस्टोरेंट पहुंच गया है, जिसके बाद दोनों दोबारा मॉल लौट आए। पार्किंग में जैसे ही युवती एक्टिवा की पर्ची लेने मुड़ी, आरोपी मौके का फायदा उठाकर एक्टिवा समेत पर्स, नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी को उसकी कीमती वस्तुओं की पूरी जानकारी पहले से थी, जिससे साफ है कि घटना सुनियोजित थी। उसने न्यू आगरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी तथा एक्टिवा और ज्वैलरी की बरामदगी की मांग की है। यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन रिश्तों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता की ओर इशारा करती है, जहां एक गलत भरोसा गंभीर नुकसान का कारण बन सकता है।
