सोनिया गांधी से मिली उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता, न्याय का भरोसा; पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा

National

नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता बुधवार शाम महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचीं। मुलाकात के बाद पीड़िता ने बताया कि सोनिया गांधी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया और कहा कि “बेटा, आप परेशान मत हो।” पीड़िता के अनुसार, बातचीत के दौरान सोनिया गांधी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। उन्होंने कहा कि यह न्याय नहीं, अन्याय है और कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेगी।

पीड़िता ने यह भी बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से राहुल गांधी भी भावुक थे और उन्होंने स्वयं फोन कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता के मुताबिक, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहती हूं और अपना दुख-दर्द उन्हें बताना चाहती हूं, क्योंकि मेरा है कौन? लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने की गुहार के बावजूद कोई मुलाकात नहीं हो सकी। राहुल भैया का सामने से फोन आया और उन्होंने न्याय का भरोसा दिया।”

नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के बाद पीड़िता ने दोहराया कि वह केवल अपनी बात देश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना चाहती है, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा और न्याय मिल सके।

पीड़िता की बहन के गंभीर आरोप

पीड़िता की बहन ने इस मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सेंगर ने पहले उनके बड़े पिता और फिर पिता की हत्या करवाई, बहन के साथ गलत किया और भतीजी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे चाचा को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाया गया। बहन का आरोप है कि सेंगर अभी जेल से बाहर नहीं आए हैं, इसके बावजूद उसके समर्थकों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। पिता की हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे लोग खुलेआम डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं, जिससे परिवार पर फिर से खतरा मंडरा रहा है।

परिवार का कहना है कि मौजूदा हालात में सुरक्षा और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि पीड़िता और उसके परिजन बिना भय के अपनी कानूनी लड़ाई जारी रख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *