जब हमारे यहां प्रतिस्पर्धाएं होंगी तो नए खिलाड़ियों का जन्म होगाः केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

SPORTS उत्तर प्रदेश

संतोष ट्राफी के दौरान शारदा विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया

आगरा। शारदा विश्वविद्यालय आगरा में खेली जा रही  79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी 2025–26 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, सांसद एवं कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार का भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद तथा आगरा मंडल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने मुख्य अतिथि का बुके व बैच लगाकर स्वागत किया। इस क्रम में शारदा विश्वविद्यालय आगरा के डीन प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं कुल सचिव डॉ. सुरेंद्र सिंह सिवाच ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद तथा आगरा रीजनल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
संबोधन क्रम इस प्रकार रहा— सबसे पहले डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शारदा विश्वविद्यालय आगरा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्राप्त होता है।इसके पश्चात आयोजक एवं आगरा मंडल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने आयोजन की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि संतोष ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से उत्तर प्रदेश सहित देशभर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और फुटबॉल के विकास को नई दिशा मिलती है।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि फुटबॉल संघ ने शारदा विश्वविद्यालय आगरा में संतोष ट्रॉफी का आयोजन कराया है। इससे न केवल आगरा शहर का नाम रोशन होगा, बल्कि खिलाड़ियों को स्वयं को साबित करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमेशा मैदान से निकलता है और जब हमारे यहां प्रतिस्पर्धाएं होंगी तो नए खिलाड़ियों का जन्म होगा। जितना अधिक खेल होगा, उतने ही अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे। उत्तर प्रदेश में 75 से अधिक जिले हैं, ऐसे आयोजनों से वहां के युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मिर्जा खान (गाजीपुर), बिल्लू चौहान एवं डीएस सेक्रेटरी आरिफ नजमी ने डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. शैलेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार कहरवार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, हिंदुस्तान कॉलेज ने किया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मिराज खान, आरिफ नजमी, योगेश वर्मा, इवेंट हेड डॉक्टर विशेष राजपूत वेद प्रकाश पांडे, आनंदिता चौहान, रिदम गॉड, दीपेंद्र यादव, प्रखर महेश्वरी सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आज के पहले  मैच में उत्तराखंड ने हरियाणा को 2-0 से हराया। जबकि दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने उत्तर प्रदेश को 1-0 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *