*500 से अधिक रिक्त पदों के लिए मेले में 10 से अधिक सेवा प्रदाता कम्पनी करेंगी प्रतिभाग, उठायें लाभ।*
*जीरो पॉवर्टी अभियान में पंजीकृत लाभार्थियों के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला।*
आगरा.22.12.2025/जिला समन्वयक, उ0प्र0कौशल विकास ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर आगरा में दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 10ः00 से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेले में 10 से अधिक सेवा प्रदाता कम्पनी 500 से अधिक रिक्त पदो ंके लिए मेले में प्रतिभाग करेंगी। मिशन निदेशक, महोदय के आदेशों के क्रम में जनपद के जीरो पॉवर्टी अभियान में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों एंवम् सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत परिवार के लोगों को रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत पंजीकृत परिवारों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके व आत्मनिर्भर बनें और समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
