मुंबई (अनिल बेदाग)। जब निवेश, रणनीति और तेज़ सोच एक मंच पर आमने-सामने हों, तब मुकाबला सिर्फ़ एक क्विज़ नहीं रह जाता, बल्कि वह भविष्य के फाइनेंशियल लीडर्स की पहचान बन जाता है। ऐसा ही रोमांचक नज़ारा 19 दिसंबर को मुंबई के सांता क्रूज़ स्थित यस बैंक हाउस में देखने को मिला, जहाँ यस सिक्योरिटीज़ की प्रमुख निवेशक शिक्षा पहल वोंगा विट्स सीज़न 2 का ग्रैंड फिनाले पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।
देशभर से चुनी गई 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी शामिल थे, जिन्होंने पूंजी बाज़ार, अर्थशास्त्र, पर्सनल फाइनेंस और समसामयिक वित्तीय घटनाओं पर अपनी गहरी समझ के दम पर खिताब के लिए चुनौती पेश की। सवाल-जवाब के हर दौर में रणनीति, विश्लेषण और त्वरित निर्णय क्षमता की कड़ी परीक्षा देखने को मिली।
कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद एनआईटी रायपुर की टीम—प्रभात शर्मा और तनिष अग्रवाल—ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वोंगा विट्स सीज़न 2 का चैंपियन ताज अपने नाम किया। उनकी सूझबूझ, आत्मविश्वास और विषय पर पकड़ ने निर्णायकों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया।
ग्रैंड फिनाले में अंशुल अरज़ारे (मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, यस सिक्योरिटीज़), यस बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व और मार्केटिंग प्रमुखों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। यह उपस्थिति देश में वित्तीय साक्षरता को मज़बूत करने और युवा प्रतिभाओं को सही दिशा देने की साझा प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
वोंगा विट्स जैसे मंच न केवल छात्रों की वित्तीय समझ को निखारते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की निवेश और आर्थिक चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं—यही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
