Agra News: नमो दौड़ से गूंजा किरावली, सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज, फतेहपुर सीकरी की प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच

Press Release

आगरा। किरावली स्थित मोनी बाबा आश्रम मिनी स्टेडियम में चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का जोश, उमंग और खेल भावना के साथ शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने नमो दौड़, दीप प्रज्वलन और हरी झंडी दिखाकर किया।

खिलाड़ियों से खचाखच स्टेडियम, गांव-देहात की प्रतिभाओं को मिला मंच

शुभारंभ के साथ ही स्टेडियम खेल ऊर्जा से सराबोर नजर आया। हजारों युवा, छात्र-छात्राएं और खेलप्रेमी मौजूद रहे। दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद सहित कई प्रतियोगिताओं में ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की।

खेल के संग संस्कृति की छटा

खेल प्रतियोगिताओं के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और आकर्षक बना दिया। देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

युवाओं को अनुशासन और फिटनेस की राह

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा देना, नशामुक्त और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना तथा फिट इंडिया व खेलो इंडिया जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को मिनी स्टेडियम, अकोला में होगा, जहां विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

खेल अधोसंरचना पर बड़ी घोषणाएं

फतेहपुर सीकरी की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कबड्डी और कुश्ती के गद्दे सांसद निधि से। अकोला और किरावली स्टेडियम में ट्रैक का सीसी निर्माण।

बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन

बालिका वर्ग की दौड़ में नकद पुरस्कारों की घोषणा—

प्रथम: ₹11,000
द्वितीय: ₹7,100
तृतीय: ₹5,100

विद्यालयों का अनुशासित मार्च पास्ट

श्रीमती शांति देवी कॉलेज पुरामना, केएम पब्लिक स्कूल किरावली, राम खिलाड़ी इंटर कॉलेज अभुआपुरा, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज किरावली, गांधी स्मारक किसान इंटर कॉलेज किरावली सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट में अनुशासन और एकता का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता परिणाम

3000 मीटर (बालिका): प्रथम अनुराधा, द्वितीय रविका, तृतीय संजना

100 मीटर (बालिका): प्रथम कविता, द्वितीय श्रीजी, तृतीय वाणी

100 मीटर (बालक): प्रथम सचिन, द्वितीय नितिन, तृतीय नितेश

गरिमामयी उपस्थिति

आयोजन में मंडल आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रिनेश मित्तल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *