Agra News: ​महामना मालवीय मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने पद्म विभूषण राम बहादुर राय से की भेंट, ‘कलेक्टेड वर्क्स’ के विमोचन पर हुई चर्चा

Press Release

25 दिसंबर को भारत मंडपम में होगा ऐतिहासिक आयोजन, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली/आगरा: महामना मालवीय मिशन के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), नई दिल्ली में प्रख्यात सांस्कृतिक चिंतक और पद्म विभूषण से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन और विचारों पर आधारित “Collected Works / अंतिम शृंखला” के प्रकाशन और उसके आगामी भव्य विमोचन कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित की गई।

भारत मंडपम में सजेगा वैचारिक महाकुंभ

उल्लेखनीय है कि श्री राम बहादुर राय महामना मालवीय जी से संबंधित प्रकाशित किए जा रहे इस संग्रह के 12 खंडों के प्रधान संपादक हैं। इन खंडों का ऐतिहासिक विमोचन आगामी 25 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। इस गरिमामयी समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व, प्रथम शृंखला के 11 खंडों का विमोचन वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन में किया गया था।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुआ मंथन

भेंट के दौरान राम बहादुर राय जी के साथ कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और स्वरूप को लेकर अंतिम निर्णय लिए गए। प्रतिनिधिमंडल ने उनके साथ महामना जी के राष्ट्रनिर्माण, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने पर सार्थक विमर्श किया। श्री राय ने मालवीय मिशन के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।

“यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें देश-विदेश के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद् और साहित्यकार शिरकत करेंगे। महामना की वैचारिक विरासत को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।”

​प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

इस महत्वपूर्ण समन्वय बैठक में महामना मालवीय मिशन के​श्री हरिशंकर सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष),  डॉ. वेद प्रकाश सिंह (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री राकेश शुक्ला (महासचिव, आगरा संभाग), श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्री अनिमेष सक्सेना, श्री रोहित सिन्हा, श्री प्रखर मिश्रा और श्री अमरजीत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वैश्विक स्तर पर गूँजेंगे महामना के विचार

25 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में महामना मालवीय मिशन की सभी शाखाओं के पदाधिकारी और देश-दुनिया के संस्कृति-प्रेमी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। यह भेंट मालवीय जी के आदर्शों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *