
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन में सिग्नल एवं दूरसंचार (S&T) विभाग द्वारा बिल्लोचपुरा प्रशिक्षण केंद्र में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग एवं कवच (KAVACH) विषय पर एक दिवसीय सेफ्टी सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार सहित सिग्नल एवं दूरसंचार, परिचालन, संरक्षा तथा विद्युत (OP) विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरान आधुनिक सिग्नलिंग प्रणालियों, ट्रेन परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने में ‘कवच’ प्रणाली की भूमिका, कार्यप्रणाली एवं सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमिनार का उद्देश्य कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग से रेल परिचालन को और अधिक सुरक्षित बनाना रहा।
रेल प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया जाएगा।
