हिंदुजा परिवार और मित्रों ने जीपी हिंदुजा की स्मृति में आयोजित की प्रार्थना सभा

Press Release

मुंबई (अनिल बेदाग): हिंदुजा समूह के दिवंगत चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा (जीपी हिंदुजा) की पुण्य स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मुंबई में एक भावपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदुजा ग्रुप के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, राजनयिक कोर के सदस्य और कई प्रमुख फिल्मी हस्तियां उपस्थित रहीं।

सभा में आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित परमार्थ निकेतन से जुड़े संतों व उनके निकट सहयोगियों ने जीपी हिंदुजा के बहुआयामी व्यक्तित्व, उनके मूल्यों और समाज के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान संगीत की मधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, गायक नितिन मुकेश और मोहित लालवानी ने जीपी हिंदुजा के प्रिय भजनों के साथ-साथ उनके घनिष्ठ मित्र, दिवंगत राज कपूर पर फिल्माए गए गीतों की प्रस्तुति दी। संगीत और स्मृतियों के संगम ने इस श्रद्धांजलि सभा को अत्यंत भावुक और यादगार बना दिया।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *