स्वच्छता अभियान: मलिन बस्ती से बाजार तक लोगों को किया गया जागरूक

SPORTS उत्तर प्रदेश

 शहर में स्वच्छता की चौपाल और दो डस्टबिन ड्राइव, पॉलीथिन के खिलाफ दिया गया सख्त संदेश

आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करना और पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना रहा।

नगर निगम के जोन-छत्ता अंतर्गत वार्ड संख्या 45 की असद गली स्थित मलीन बस्ती में स्वच्छता की चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से स्थानीय रहवासियों को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने, कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालने तथा गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की जानकारी दी गई। नगर निगम की टीम ने लोगों को बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे क्षेत्र की सुंदरता और जीवन स्तर भी बेहतर होता है।

इसके साथ ही नगर निगम की सूचना, शिक्षा एवं संचार टीम द्वारा वार्ड संख्या 92 अंतर्गत रावतपाड़ा चौराहा पर दो डस्टबिन ड्राइव अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों और ठेले संचालकों को अपनी दुकान और ठेलों पर दो डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस एफआई आशुतोष वर्मा ने बताया कि पॉलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। दुकानदारों एवं नागरिकों से अपील की गई कि वे कपड़े और जूट के थैलों का ही उपयोग करें, स्वयं भी पॉलीथिन का प्रयोग न करें और न ही किसी अन्य को करने दें। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि आगरा को स्वच्छ, स्वस्थ और पॉलीथिन मुक्त शहर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *