21 से 25 दिसंबर तक स्टेडियम के सिंथेटिक हॉकी टर्फ पर खेला जाएगा टूर्नामेंट
आगरा। गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों की स्मृति में आगरा मास्टर हॉकी और सुखजीवन अकादमी द्वारा द्वितीय बाबा फतेह सिंह जी बाबा जोरावर सिंह गोल्ड कप अंडर-19 सेवन-ए-साइड हॉकी टूर्नामेंट 21 से 25 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम के सिंथेटिक हॉकी टर्फ पर आयोजित होगा। टूर्नामेंट में देशभर की 12 टीम खिताब जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। टूर्नामेंट में जूनियर इंडिया टीम/कैम्प प्लेयर भी खेलने आगरा आ रहे हैं।
आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी खिलाड़ियों को होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था छावनी परिषद के सदस्य राजेश गोयल ने रमाना ग्रांड में की है। ऑस्ट्रेलियाई कुकबुरा गेंद से खेली जाने वाली प्रतियोगिता में 21 से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। 24 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 25 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री व आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह करेंगे। इस दौरान गुरुद्वारे के जांबाज प्राचीन गतका साहब का प्रदर्शन करेंगे। राजीव सोई ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार व तीसरे स्थान वाली टीम को 11 हजार की पुरस्कार राशि व चमचमाती हुई ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट फारवर्ड को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
यूपी हॉकी संघ के अंपायर कराएंगे मैच
टूनामेंट के संयोजक अमिताभ गौतम ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच यूपी हॉकी संघ के अंपायर खिलाएंगे। साथ ही आगरा के राष्ट्रीय स्तर के अंपायर भी मैच में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। सेवन-ए-साइड फार्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए एक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट हॉकी इंडिया के नियमों के हिसाब से खेला जाएगा।
