लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोसाइटी के एक फ्लैट से महिला का शव लाल रंग के बैग में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो उसी सोसाइटी के एक अन्य फ्लैट में रहती थीं। पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके ही किरायेदार दंपती अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। दोनों का जुर्म कबूल करते हुए वीडियो भी सामने आया है।
एसीपी नंदग्राम के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:15 बजे थाना नंदग्राम को हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान पाया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा एम-105 ओरा सुमेरा सोसाइटी में रहती थीं। वह अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं।
महिला के न लौटने पर उनकी मेड को शक हुआ। मेड जब संबंधित फ्लैट पर पहुंची और तलाशी ली गई, तो बेड के अंदर रखे लाल बैग में दीपशिखा शर्मा का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि किराया वसूलने के दौरान दीपशिखा और दंपती के बीच विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान दीपशिखा ने अजय के हाथ पर काट लिया। इसके बाद आकृति ने चुन्नी से दीपशिखा का गला घोंट दिया, जबकि अजय ने प्रेशर कुकर के ढक्कन से उनके सिर पर वार किया। गंभीर चोट लगने से दीपशिखा की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में दोनों ने शव को कपड़े में लपेटकर बैग में डाला और बेड के नीचे छिपा दिया।
‘दीपशिखा हमें परेशान करती थीं’
हत्या के बाद दिए गए बयान में आरोपित दंपती ने दावा किया कि मकान मालकिन दीपशिखा उन्हें लगातार परेशान करती थीं। आकृति का कहना है कि दीपशिखा उन्हें घर से बाहर जाने, सामान लाने और ठीक से खाना खाने तक से रोकती थीं, जिससे उनका रहना मुश्किल हो गया था।
‘हमने चुन्नी से गला घोंटा’
पूछताछ के दौरान अजय गुप्ता ने कहा कि दीपशिखा के व्यवहार से उनका जीना दूभर हो गया था। जब उनसे पूछा गया कि हत्या कैसे की गई, तो दोनों ने स्वीकार किया कि चुन्नी से गला घोंटा गया। पहले अजय ने कहा कि गलती सिर्फ उसकी है, लेकिन बाद में आकृति ने भी स्वीकार किया कि दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।
