आगरा। महिला सशक्तिकरण और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए श्री कृष्ण विकास सेवा समिति द्वारा प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त की लाइव ब्राइडल मेकअप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यशाला गुरुवार, 18 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होगी, जिसमें सौंदर्य जगत से जुड़ी महिलाओं को मेकअप की बारीकियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बुधवार को इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन फेयरफील्ड बाय मेरियट, संजय प्लेस में किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, सौंदर्य उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त ने बताया कि यह पहली बार है जब आगरा में सूरसदन प्रेक्षागृह जैसे प्रतिष्ठित मंच पर लाइव ब्राइडल लुक मेकअप पर आधारित सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के मेकअप स्किल्स, ट्रेंडिंग तकनीकें और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में समय के साथ खुद को अपडेट रखने के जरूरी गुर सिखाए जाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष चौहान ने बताया कि समिति के पहले प्रयास के रूप में यह कार्यशाला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सौंदर्य क्षेत्र आज रोजगार की व्यापक संभावनाएं प्रदान करता है और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए नए अवसर खोलते हैं।
गुरुवार को होने वाले इस कार्यक्रम में आगरा मंडल के साथ-साथ ग्वालियर, धौलपुर, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली से करीब 250 प्रतिभागी मास्टर क्लास में हिस्सा लेंगे और मेकअप की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से मेकअप के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्टों को मीनाक्षी दत्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे न केवल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की नई प्रेरणा भी मिलेगी।
