Agra News: ताला ठीक करने के बहाने चोरी थे शातिर, कमलानगर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर टाली बड़ी वारदात

Crime

आगरा। थाना कमलानगर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी चोरी की वारदात होने से पहले ही टल गई। पुलिस ने ताला ठीक करने के बहाने घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं, जो खुद को ताला सुधारने वाला बताकर लोगों का भरोसा जीतते थे और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी आगरा शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। वे पहले आसपास के घरों की रेकी करते और फिर दिन के समय ताला ठीक करने या देखने के बहाने घरों में प्रवेश कर चोरी कर लेते थे। इस तरह वे लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

थाना कमलानगर पुलिस को आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा भी बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने आगरा समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी आगरा में एक बड़ी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

कमलानगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *